गढिया रेलवे क्रासिंग के समीप खड़ी टेलर में घुसी कार से मची अफरा-तफरी
महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की देर रात्रि दो सड़क दुर्घटनाओं में दो की मौत हो गई जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पहली घटना रसड़ा-मऊ मार्ग के गढिया रेलवे क्रासिंग के समीप घटित हुई जब मऊ की तरफ से रसड़ा स्टेशन पर आ रही इंटरसीटी के लिए गेट मैन द्वारा क्रासिंग बंद कर दिया गया था। इसी बीच मऊ से रसड़ा आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खड़ी टेलर में जा घुसी। अचानक हुए हादसे से क्रासिंग में फंसे लोगों में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोगों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू कर दिया। इस बीच रसड़ा कोतवाली प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह व आरपीएफ प्रभारी महिपाल सिंह भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए और कार में फंसे तीन लोगों को बाहर निकाल कर रसड़ा अस्पताल लाया गया । गाजीपुर जनपद के थाना करीमुद्दीनपुर अंतर्गत पिउली गांव निवासी तीनों व्यक्ति किसी मांगलिक उत्सव से घर जा रहे थे कि गढिया रेलवे क्रासिंग पर यह हादसा हो गया। इस भीषण दुर्घटना में गुड्डु का 25 वर्षीय पुत्र अतीउर रहमान को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि चालक एजाज अहमद का 27 वर्षीय पुत्र इश्तियाक अहमद तथा शईद का 25 वर्षीय पुत्र मुजाहिद को गंभीर स्थिति में होने से रेफर कर दिया गया। दूसरी घटना छितौनी-मंदा मार्ग के श्री सहदेव पौधिया अंबेडकर महाविद्यालय के समीप घटित हुई जब रात्रि 9 बजे मंदा गांव निवासी स्व. छेदी सिंह का 22 वर्षीय पुत्र दीप नारायण सिंह बाइक से अपने नलकूप पर जा रहे थे कि सड़क पर गिराए गए बोल्डर से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हे बेहोशी की स्थिति में उन्हें ग्रामीणों ने उन्हें रसड़ा सीएचसी लाए जहां चिकित्सकों उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई शुरू कर दी है।
