महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) रसड़ा तहसील क्षेत्र के मां भगवती इंटर कालेज मटिंही में गुरूवार को दौड़, खो-खो तथा कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें प्रतिभागियों ने अपने शानदार कर्तव्य हूनर का प्रदर्शन किया। 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अविनाश प्रथम, अजित यादव द्वितीय तथा सोनू यादव तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर की दौड़ में आदित्य प्रथम, शुभम कुमार द्वितीय तथा अमित यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता में आशुतोष सिंह प्रथम, राहुल यादव द्वितीय तथा शुभम कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता में खुशी सिंह, अंकिता यादव, नीति यादव, रागिनी कुमार, रानी यादव, काजल यादव, अन्नु यादव, अंशिका, रंजना राजभर, रानी कश्यप की टीम अव्वल रही वहीं कबड्डी- अंडर 17 में आशुतोष सिंह, राजन यादव, अंकित कुमार, राज कन्नौजिया, राज चौहान, विक्की कुमार, दीपक साहनी, आसिफ, अरूण अश्यप, सोनू यादव, अविनाश कश्यप, मंटू यादव की टीम ने बाजी मारी। विद्यालय के प्रधानाचार्य जय कुमार ने खेल प्रशिक्षक मुकेश कुमार सहित अन्य शिक्षिकों संग उत्कृष्ट प्रतिभागियों को मेडल व शील्ड प्रदान कर सममानित किया। इस अवसर पर शिक्षक चंदन सिंह, सजीव यादव, सदाशंकर उपाध्याय, रीमा गिरी, प्रतीक्षा, प्रियंका आदि की सराहनीय भूमिका रही।
