महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना बांसडीह पुलिस टीम को मिली सफलता, नीरज दुबे पुत्र स्व0 प्रभुनाथ दुबे निवासी हुसैनाबाद थाना बाँसडीह जनपद बलिया द्वारा दिये गये लिखित तहरीर बावत दिनांक 29.11.25 को समय लगभग 8.30 बजे के करीब अपने घर में मांगलिक कार्यक्रम के उपलक्ष्य में सब्जी खरीदने परिवार और मित्रो के साथ केवरा बाजार आये थे जहाँ पर ग्राम प्रधान संजीत यादव पुत्र पारसनाथ यादव उनके भाई संजय यादव पुत्र पारसनाथ यादव, शिवानन्द यादव उर्फ खिचड़ी पुत्र जीउत यादव, अमित यादव पुत्र संजय यादव, अतुल सिंह पुत्र स्व0 अशोक सिंह, सतीश सिंह उर्फ टुनजी पुत्र ईश्वर दयाल सिंह, संजीव सिंह उर्फ डब्लू पुत्र ईश्वरदयाल सिंह, मुलायम यादव पुत्र भोला यादव, घनश्याम यादव पुत्र मोहन यादव, अशोक यादव पुत्र शिवधन यादव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ बुलेट सिंह पुत्र स्व0 चन्द्रमा सिंह, जिला यादव पुत्र अज्ञात, विनोद यादव पुत्र सोहन यादव, अमूल यादव पुत्र विनोद यादव, लालजी यादव निवासीगण ग्राम हुसेनाबाद थाना बांसडीह जनपद बलिया व अज्ञात 10-15 व्यक्तियो द्वारा जान से मारने की नियत से धारदार हथियार, लोहे का राड, लाठी, डण्डे और ईट पत्थर लेकर सामूहिक हमला कर घायल कर देने आदि के सम्बन्ध में दिया गया । इस तहरीर के आधार पर थाना हाजा मु0अ0स0-282/25 धारा -191(2)/191(3)/190/115(2)/352/351(3)/109(1)/110 बीएनएस अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु प्रयास किया जा रहा था । इसी क्रम में आज दिनांक–30.11.2025 को थाना बांसडीह के व0उ0नि0 बांक बहादुर सिंह मय हमराह कर्म0गण के द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 02 नफर नामजद अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण 1.संजीत यादव पुत्र पारसनाथ यादव 2. अतुल कुमार सिंह पुत्र स्व0 अशोक सिंह निवासीगण ग्राम हुसैनाबाद थाना बांसडीह जनपद बलिया को केवरा नहर मोड़ से समय 11.45 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय भेजा गया है ।
