पांच दिसम्बर को आयोजित होगी अंतर जनपदीय दौड़ प्रतियोगिताएं
महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) रसड़ा तहसील क्षेत्र के गौरा में 21 नवम्बर से प्रारंभ ऐतिहासिक गोविंद शाह मेले में शनिवार को पूजन-अर्चन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में भारी भीड़ को सुरक्षित पूजन-अर्चन कराने के उद्देश्य से एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी वहीं मेला कमेटी के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान गोविंद राजभर के नेतृत्व में मेला कमेटी पूरी तरह सक्रियता के साथ लगी रही। मेला के अंतिम दिन पांच दिसम्बर को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अंतर जनपदीय बालक एवं बालिका दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी जिसमें बलिया सहित गाजीपुर, वाराणसी, मऊ आदि जनपदों के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। मेला अध्यक्ष गोविंद राजभर ने बताया कि इस ऐतिहासिक मेले का सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ महंत परशुराम दास, मेला कमेटी के व्यवस्थापक पवन राजभर, मुन्ना राजभर, महामंत्री सुनील राजभर, मंत्री अनिल, हरिवंश राजभर, विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज पासवान, उपाध्यक्ष तिलेश्वर राजभर, पूर्व प्रधान जयराम राजभर, बृजेश आदि पूरे मनोयोग से लगे हुए हैं। इस मेले में बलिया सहित गाजीपुर, मऊ आदि जनपदों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोविंद शाह के दरबार में अपनी उपस्थित दर्ज कराकर मन्नतें मांग रहे हैं।

