रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के जमानियाँ पुलिस टीम द्वारा 05 नफर शातिर वांछित अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल/गिरफ्तार, जिनके कब्जे से एक अदद पिस्टल .32 बोर, एक खोखा कारतूस .32 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .32 बोर, एक अदद नाजायज देशी तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बरामद किया। अपराध एवम् अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना जमानियाँ प्रभारी निरीक्षक व उ0नि0 बृजेश्वर यादव मय हमराह दौरान ए गश्त ग्राम डिग्री इलायचीपुर रेलवे स्टेशन के पास मौजूद थे कि पैदल तेज गति से 05 व्यक्ति ग्राम डिग्री इलायचीपुर की तरफ से जमानिया रेलवे स्टेशन की तरफ जाते हुए दिखाई दिए । संदिग्ध व्यक्ति का पीछा कर रोकने का प्रयास किया गया तो अभियुक्त अरबाज अली पुत्र वलीउल्ला निवासी ग्राम खिजिरपुर अलीनगर थाना जमानियाँ गाजीपुर को गिरफ्तार करते समय पुलिस पर फायर कर भागने के क्रम में आत्मसुरक्षार्थ पुलिस टीम द्वारा जवाबी फायर किया गया, जिसमें एक अभियुक्त अरबाज अली पुत्र वलीउल्ला नि0ग्रा0 खिजिरपुर अलीनगर थाना जमानियाँ गाजीपुर के दाहिने पैर के घुटने के नीचे गोली लगी, जिसके पास से एक अदद पिस्टल .32 बोर तथा एक खोखा कारतूस .32 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .32 बोर बरामद हुआ तथा दूसरे अभियुक्त शमसेर अली पुत्र वलीउल्ला निवासी उपरोक्त के पास से एक अदद नाजायज देशी तमन्चा .315 बोर व एक अदद जिंदा कारतूस .315 बरामद कर मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित कुल 05 नफर अभियुक्त की नियमानुसार गिरफ्तार की गयी । घायल अभियुक्त को तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए उपचार हेतु भेजा गया व चार अन्य बदमाशों को मौके से गिरफ्तार किया गया | पुलिस मुठभेड़ एवं बरामदगी के संबंध में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
मुठभेड़ टीम/गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी जमानियाँ राम सजन नागर मय टीम व चौकी प्रभारी देवरिया मय टीम थाना जमानियाँ उपस्थित रहे।
