शहीद कृष्णानंद राय की स्मृति में भव्य श्रद्धांजलि सभा — अदम्य साहस और लोकसेवा के संकल्प को किया गया याद

MAHARSHI TIMES
0



 रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।

गाज़ीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत  शहीद स्मारक मैदान शनिवार को समर्पण और सम्मान की अद्भुत मिसाल बन गया, जब पूर्व विधायक व लोकप्रिय जननायक शहीद कृष्णानंद राय की पुण्य तिथि पर विशाल श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जनसैलाब की उपस्थिति ने एक बार फिर उनके संघर्ष, त्याग और राष्ट्रभक्ति के अमर संदेश को मुखर कर दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत शहीद कृष्णानंद राय तथा उनके साथ वीरगति को प्राप्त छह साथियों के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। सभागार में गूंज रहे देशभक्ति के नारों ने पूरे वातावरण को गौरव और भावनाओं से ओतप्रोत कर दिया।

इस अवसर पर केंद्रीय टेक्सटाइल मंत्री एवं सांसद गिरिराज सिंह तथा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि “कृष्णानंद राय ने जनता की सुरक्षा के लिए जिस वीरता से आतंक और अन्याय का सामना किया, वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है।” उन्होंने अलका राय के साहस और न्याय के प्रति उनके अडिग संकल्प की भी प्रशंसा की।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कैप्टन अनिरुद्ध राय ने तथा संचालन शशांक राय ने किया। मंच पर पूर्व मंत्री आनंद स्वरूप, उपेंद्र तिवारी, पूर्व विधायक सुरेंद्र सिंह, राज्यसभा सदस्य संगीता बलवंत, नीरज शेखर, डॉक्टर सानंद सिंह, पियूष राय, अभिनव सिन्हा सहित कई जनप्रतिनिधि व सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

शहीदों की याद में जरूरतमंदों को कम्बल वितरित कर सेवा और सहयोग का संदेश दिया गया। अंत में सभा अध्यक्ष ने सभी आगंतुकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

श्रद्धांजलि सभा न केवल शहीद कृष्णानंद राय के अदम्य साहस का स्मरण बनी, बल्कि समाज को सत्य, न्याय और एकता के पथ पर आगे बढ़ने की प्रेरणा भी दे गई।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top