रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाज़ीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद क्षेत्र स्थित अष्ट शहीद इंटर कॉलेज में शुक्रवार को युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग का भव्य शुभारम्भ हुआ। माननीय विधायक खेल स्पर्धा के तहत आयोजित इस मेगा स्पोर्ट्स इवेंट की शुरुआत मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख अवधेश राय ने 100 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर की। इस मौके पर जिला संयोजक राजन प्रजापति, बीडीओ यशवंत कुमार राव, जिला युवा कल्याण अधिकारी दिलीप कुमार, क्रीड़ा अधिकारी अरविंद यादव, सामाजिक कार्यकर्ता विनोद राय सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में 800 से अधिक प्रतिभागियों ने एथलेटिक्स, टीम गेम्स और कुश्ती जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्ण भागीदारी की और अपने कौशल का प्रदर्शन किया।
दौड़ प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम--
*सब जूनियर बालक*-----
100 मीटर: अरुण राजभर — प्रथम
800 मीटर: बृजेश पाल — प्रथम
*सब जूनियर बालिका*----
100 मीटर: प्रीति कुमारी — प्रथम
800 मीटर: विदुषी पाण्डेय — प्रथम
*जूनियर बालक*------
100 मीटर: इंद्रजीत पाल
200 मीटर: सूरज यादव
400 मीटर: रामप्रकाश चौरसिया
1500 मीटर: संजीत यादव — प्रथम
*जूनियर बालिका*-----
100 मीटर: खुशी गिरी
200 मीटर व 400 मीटर: सोनमती कुमारी बिंद
800 मीटर: अंशु — प्रथम
*सीनियर बालक*---
100 मीटर: अंगद कुमार भारती
200 मीटर: राधेश्याम बिंद
400 मीटर: अंकित यादव
1500 मीटर: मिथिलेश बिंद — प्रथम
*सीनियर बालिका*---
100 मीटर: रीना कन्नौजिया — प्रथम
द्वितीय: सोनी चौधरी
तृतीय: अर्चना
*टीम स्पर्धाओं में विजेता*-----
वॉलीबॉल
सब जूनियर व सीनियर: हाटा
जूनियर: शेरपुर
*कबड्डी प्रतियोगिता*-----
सब जूनियर (बालक): मोहम्मदाबाद
जूनियर: तिवारीपुर
सीनियर: रघुबरगंज
सब जूनियर (बालिका): अमृता चौहान व टीम
जूनियर बालिका: हाटा
*खो-खो (बालिका)---------
ओवरऑल विजेता: अष्ट शहीद इंटर कॉलेज
फुटबॉल
विजेता: पखनपुरा
उपविजेता: रेवतीपुर
*क्रिकेट*--------
ओवरऑल विजेता: अष्ट शहीद इंटर कॉलेज
कुश्ती प्रतियोगिता के परिणाम
सब जूनियर (बालक)
45 किलो: जयकुमार
48 किलो: आकाश गुप्ता
55 किलो: बृजेश बिंद
*जूनियर (बालक)*-----
51 किलो: प्यारेलाल यादव
57 किलो: फुरकान
*सीनियर (पुरुष)*---
57 किलो: विकास राय, 61 किलो: श्यामसुंदर, 70 किलो: विनोद बिंद, 74 किलो: सुमित राजभर
*बालिका वर्ग*
सब जूनियर 45 किलो: खुशी चौहान, जूनियर 57 किलो: प्रियांशी चौहान
कार्यक्रम का समापन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य शिवशंकर गिरी द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित करते हुए किया गया। इस दौरान नोडल अधिकारी रवि शंकर प्रसाद, वकार खान, चंद्रकांत यादव, किशनचंद, अजीत कुमार पांडेय, दिवाकर यादव, मनोज, प्रमोद एवं शिवानंद सहित कई लोग उपस्थित रहे। खेल महोत्सव ने क्षेत्र के युवाओं में नया उत्साह और ऊर्जा का संचार किया।

