महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के दिशा-निर्देश पर रसड़ा तहसील लेखपाल संघ ने शुक्रवार को छह: सूत्रीय मांगों को लेकर अभय उपाध्याय की अध्यक्षता में तहसील परिसर में जोरदार धरना-प्रदर्शन कर एसआईआर के नाम लेखपाल सहित अन्य कर्मचारियों के विरूद्ध किए जा रहे उत्पीड़न की कार्रवाई पर गहरा आक्रोश व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री के नाम पत्रक उपजिलाधिकारी रसड़ा को सौंपा। मांग पत्र में फत्तेपुर जनपद में तैनात लेखपाल सुधीर कुमार को एसआईआर का कार्य पूर्ण करने नाम पर उत्पीड़न कर उन्हे मौत तक पहुंचाने वाले आरोपित अधिकारी के विरूद्ध नामजद मुकदमा दर्ज किए जाने, मृतक लेखपाल की माता को 50 लाख की आर्थिक सहयोग राशि प्रदान किए जाने, मृतक परिवार के एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दिए जाने, एसआईआर कार्य में कर्मचारियों पर मनोवैज्ञानिक दबाव कम हो इसके लिए इसकी अंतिम तिथि आगे बढ़ाने, लेखपालों का उत्पीड़न बंद करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष निर्भय नारायण सिंह, तहसील अध्यक्ष मनीष गौतम, आलोक पांडेय, अजीत कुमार, संजय यादव सहित भारी संख्या में लेखपाल मौजूद रहे।
