महर्षि टाइम्स
सिकन्दरपुर, बलिया।अवैध अपमिश्रित कच्ची देशी शराब के निर्माण और उसके निष्कर्षण पर अंकुश लगाने हेतु थाना सिकन्दरपुर पुलिस ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक बलिया ओम वीर सिंह के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सिकन्दरपुर के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना प्रभारी निरीक्षक मूलचन्द चौरसिया मय पुलिस टीम लिलकर दियरा क्षेत्र में पहुंचे। यहाँ नदी किनारे और नदी में बने टापू पर अवैध शराब बनाने की गतिविधियों की जानकारी पर पुलिस ने छापेमारी की।
छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने शराब बनाने में प्रयुक्त ड्रम, उपकरण, नौसादर, फिटकरी तथा अन्य सामग्री सहित लगभग 2000 लीटर लहन को नष्ट कर दिया। कार्रवाई के समय कोई भी शराब बनाने वाला व्यक्ति मौके पर उपस्थित नहीं मिला, जिससे अनुमान है कि पुलिस कार्रवाई की भनक पहले ही लग गई होगी।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:
प्र0नि0 मूलचन्द चौरसिया, उ0नि0 सुरेश यादव, हे0का0 दिनेश कुमार सिंह, का0 अमित पटेल, का0 पंकज यादव, का0 कृष्णा चौधरी, का0 संजीव कुमार, का0 अभिनाश चौधरी तथा का0 दिलीप कुमार।
पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण के खिलाफ अभियान आगे भी सख्ती से जारी रहेगा।

