रसड़ा (बलिया) नगर (शहर) में स्वच्छ व सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए रसड़ा नगर पालिका परिषद की ओर से सभी 25 सो वार्ड में कूड़ा एकत्र करने के लिए डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन कार्य का शुभारंभ किया गया इसके लिए गुरुवार (बृहस्पतिवार)को सायं काल नगर पालिका अध्यक्ष, विनय शंकर जायसवाल व अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार मौर्य के देखरेख में कूड़ा कलेक्शन के लिए 8 नई गाड़ियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस का उद्देश्य नगर के सभी 25 वार्डों में घर-घर जाकर कूड़ा इकट्ठा करने की व्यवस्था को सुदृढ करना है इससे पहले शहर में कई हिस्सों में कूड़े का अंबार लगे और नालियों के जाम होने की शिकायतें मिल रही थी नई गाड़ियों से सफाई कर्मचारियों को मदद मिलेगी और शहर को स्वस्थ बनाएं रखने में सहायता मिलेगी यह कदम शहर की स्वच्छता सर्वेक्षण रैंकिंग को सुधारने और नगर निवासियों के लिए एक स्वच्छ और स्वस्थ्य वातावरण सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है इस दौरान अध्यक्ष विनय शंकर जायसवाल ने नगर के लोगो से इस कार्य में सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि हम जल्द ही शहर को एक सुंदर और स्वस्थ शहर बनाने के प्रयास में सफल होंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका के सभासद गण कर्मचारी आदि उपस्थित रहे
कूड़ा उठाने के लिए 8 नई गाड़ियों को हरी झण्डी दिखाकर न पा अध्यक्ष ने किया रवाना
November 28, 2025
0
महर्षि टाइम्स
