रसड़ा (बलिया) भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर चल रहे एसआईआर की प्रक्रिया में रसड़ा विधान सभा क्षेत्र 358 में वैसे तो काफी सख्ती से कार्य करने निर्देश के बावजूद अब तक 62 प्रतिशत ही कार्य पूर्ण हो चुका है वहीं रसड़ा तहसील क्षेत्र के सात बीएलओ द्वारा निर्वाचन आयोग के निर्देशों को शत प्रतिशत कार्य कर निर्देशो का पालन करते हुए मुकाम पहुचाये जाने पर शनिवार को उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने उन्हें सम्मान से सम्मानित किया। शत प्रतिशत कार्य प्रक्रिया पूर्ण करने वाले बीएलओ सुनीता सिंह प्रावि इंदरपुर, उर्मिला तिवारी प्रावि डेहरी, राजकुमारी सिंह प्रावि थुम्हामोहन, सूरज ठाकुर प्रावि सुल्तानीपुर, नीलम यादव प्रावि कामसीपुर, इंदू देवी प्रावि गौरपुरा तथा गीता देवी प्रावि मंगरौली द्वारा 100 प्रतिशत कार्य करने पर उन्हें रसड़ा तहसील सभागार में सम्मानित किया गया। उपजिलाधिकारी रवि कुमार ने सभी मतदाताओं से अपील किया कि वे अपना फार्म समय से भरकर बीएलओ तक पहुंचाएं ताकि उनका नाम मतदाता सूची में बना रहे।
एसआईआर का शत प्रतिशत कार्य करने पर सात बीएलओ सम्मानित
November 30, 2025
0
महर्षि टाइम्स
