नगरा बलिया कस्बे में शनिवार को शादी-विवाह के तेज लगन के कारण भीषण जाम लग गया। गड़वार मोड़ कई घंटों तक वाहनों की आवाजाही से बाधित रहा। जाम खुलवाने के लिए नगरा पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी।
शाम करीब छह बजे गड़वार मोड़ पर अचानक तीनों दिशाओं से वाहनों का दबाव बढ़ने से जाम की स्थिति बन गई। नगरा-रसड़ा मार्ग पर नहर से लेकर पांडेयपुर तक लगभग तीन किलोमीटर और नगरा-गड़वार मार्ग पर गड़वार मोड़ से शहीद गेट तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। इन कतारों में छोटे-बड़े वाहनों के साथ दूल्हों की गाड़ियां भी फंसी रहीं।इस जाम के कारण दूल्हे, बाराती और अन्य राहगीरों को अपने गंतव्य तक पहुंचने में काफी देरी हुई। दूर-दराज से निमंत्रण पर आने-जाने वाले लोग, महिलाएं और बच्चे भी जाम से बुरी तरह प्रभावित हुए। बाजार में खरीदारी करने आईं महिलाएं और कार्यस्थल से घर लौटने वाले लोग घंटों फंसे रहे।
गड़वार मोड़ पर लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिए पुलिस के साथ-साथ स्थानीय लोग भी लगातार प्रयास करते दिखे। समाचार भेजे जाने तक नगरा कस्बे में जाम की स्थिति गंभीर बनी हुई थी और पुलिस इसे हटाने के लिए प्रयासरत थी।
