महर्षि टाइम्स
बलिया l जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के स्नातक (कृषि) सातवें सेमेस्टर के विद्यार्थियों का ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम अपायल ग्राम में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का संपादन कुलपति प्रो. संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण तथा शैक्षणिक निदेशक डॉ. पुष्पा मिश्रा तथा कुलानुशासक डॉ. प्रियंका सिंह के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम का संचालन समूह संयोजक डॉ. प्रदीप कुमार यादव, प्राध्यापक, कृषि प्रसार विभाग एवं डॉ. उपेन्द्र मौर्य, प्राध्यापक, उद्यान विज्ञान विभाग ने किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपायल के ग्राम प्रधान हरिओम यादव के सहयोग से खेतों में रहकर फसल उत्पादन, बागवानी, पशुपालन, दुग्ध उत्पादन, मिट्टी परीक्षण, जैविक खाद निर्माण, कीट प्रबंधन तथा पादप संरक्षण हस्तक्षेप का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने किसानों के साथ रहकर उनकी वास्तविक समस्याओं को समझा और समाधान सुझाये। ग्राम प्रधान हरिओम यादव ने छात्रों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से गाँव के युवा भी नई तकनीक सीख रहे हैं।
कृषि प्रभारी डॉ लाल विजय सिंह ने कृषि संकाय के समस्त शिक्षकों को निर्देश दिया है कि छात्र-छात्राओं को गांव में लेकर जाय और छात्रों को विभिन्न प्रकार की जानकारी एकत्रित करने का तकनीक बताया जाय ताकि सही जानकारी हासिल कर सकें l
कार्यक्रम के समापन अवसर पर छात्रों ने ग्रामवासियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। विश्वविद्यालय प्रशासन ने अपायल ग्राम पंचायत को सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


