तहसील सदर में मतदाता गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य का डीएम ने किया निरीक्षण

MAHARSHI TIMES
0

डिजिटाइजेशन कार्य में लगे शिक्षकों को समस्या होने पर तुरंत बताने के दिए निर्देश

डीएम ने खुद बैठकर देखा डिजिटाइजेशन कार्य, टीम भावना पर दिया जोर

महर्षि टाइम्स 

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने गुरुवार को तहसील सदर पहुंचकर बीएलओ द्वारा भरे गए गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बीएलओ मतदाताओं से गणना प्रपत्र एकत्र कर तहसील में जमा करेंगे, जहां शिक्षकों की एक विशेष टीम की सहायता से इन प्रपत्रों को डिजिटल रूप में परिवर्तित किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी स्वयं बैठकर पूरेप्रक्रिया को देखा और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कार्य में लगे शिक्षकों को किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत अवगत कराएं, ताकि उसे तत्काल दूर किया जा सके। डीएम ने टीम भावना से कार्य करने पर जोर देते हुए कहा कि एसआईआर से संबंधित किसी भी तकनीकी समस्या को आपसी सहयोग से हल किया जाए और पूरे कार्य को मिशन मोड में पूरा किया जाए। तहसील सदर के सभागार में सुचारु कार्य संचालन के लिए दो-दो वाई फाई कनेक्शन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे नेटवर्क की कोई दिक्कत न हो। निरीक्षण के दौरान एडीएम अनिल कुमार, एसडीएम अखिलेश यादव, संबंधित बीएलओ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

-------------

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top