रजनीश श्रीवास्तव
बलिया। नावानगर स्कूल परिसर में विद्यालय सिकंदरपुर के तत्वावधान में क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का औपचारिक शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख नवानगर केशव चौधरी एवं खंड शिक्षा अधिकारी पंकज सिंह ने संयुक्त रूप से किया।ब्लॉक प्रमुख ने बच्चों को खेल के माध्यम से अनुशासन और भाईचारे की भावना विकसित करने का संदेश देते हुए केंद्र सरकार की ‘खेलो इंडिया’ योजना की जानकारी दी, जो युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करती है।प्रतियोगिता में ब्लॉक की सभी नव-पंचायतों की टीमों ने भाग लिया और उत्साह के साथ प्रतिस्पर्धा की। प्राथमिक स्तर के बालक वर्ग में 50 मीटर दौड़ में सोनू (कम्पोजिट विद्यालय सिकंदरपुर) प्रथम, रौनक (प्रा.वि. कुंडीदीह) द्वितीय और शहज़ाद (प्रा.वि. बागुड़ी) तृतीय रहे। 100 मीटर में नूर आलम (कम्पोजिट जजौली) ने पहला स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में राधा (कुंडीदीह) ने दोनों 50 और 100 मीटर दौड़ में पहला स्थान हासिल किया। जूनियर बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में चंदन (कम्पोजिट नवानगर) विजेता रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अभिलाष चंद्र मिश्रा ने की, जबकि संचालन डॉ. मोहनकांत राय ने किया। इस अवसर पर स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों सहित कई शिक्षक और अभिभावक भी मौजूद रहे। अंत में अध्यक्ष सुनील कुमार ने अतिथिगण का आभार व्यक्त किया।
