मेला समापन के दिन 5 दिसम्बर को आयोजित होगी दौड़ प्रतियोगिता
महर्षि टाइम्स
रसड़ा (बलिया) रसड़ा तहसील क्षेत्र के गौरा गांव स्थित गोविंद शाह के मंदिर पर 21 नवम्बर से प्रारंभ एतिहासिक गोविंद शाह मेले में मनोरंजन के सामग्री के साथ-साथ पूजा सामग्री की दुकानें पूरी तरह से सज चुकी हैं। पूजा-अर्चन के लिए श्रद्धालुओं को भीड भी उमड़ने लगा है।
मेला के अंतिम दिन 5 दिसम्बर को प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बालक एवं बालिका दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की जाएंगी जिसमें बलिया सहित गाजीपुर, वाराणसी, मऊ आदि जनपदों के प्रतिभागी प्रतिभाग करेंगे। मेला अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान गोविंद राजभर ने बताया कि इस एतिहासिक मेले का सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन के साथ-साथ महंत परशुराम दास, मेला कमेटी के व्यवस्थापक पवन राजभर, मुन्ना राजभर, महामंत्री सुनील राजभर, मंत्री अनिल, हरिवंश राजभर, विनोद सिंह, कोषाध्यक्ष मनोज पासवान, उपाध्यक्ष तिलेश्वर राजभर, पूर्व प्रधान जयराम राजभर, बृजेश, आ
आदि की देख-रेख में दुकानों को लगवाने, मेला परिसर में छोटी से लेकर बड़ी चर्खियों को लगाने का कार्य अंतिम चरण में चल रहा है। गोविंद राजभर ने बताया कि इस मेले में बलिया सहित गाजीपुर, मऊ आदि जनपदों से हजारों की संख्या में श्रद्धालु गोविंद शाह के दरबार में हाजिरी लगाते हैं और प्रसाद के रूप में चावल, हल्दी, ईख चढ़ा कर मन्नतें मांगते हैं।
