लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा-कोटवारी मार्ग के रामपुर गेट के समीप बुधवार को सड़क दुर्घटना में घायल युवक ने इलाज के दौरान मऊ के निजी अस्पताल में देर सायं दम तोड़ दिया। नफरेपुर गांव निवासी छोटेलाल का 22 वर्षीय पुत्र अजीत कुमार बाइक से रसड़ा आधार कार्ड सुधार कराने आए हुए थे। आधार कार्ड सुधार कराने के बाद वह अपने गांव जा रहे थे कि तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें पीछे से धक्का मारते हुए निकली गयी; गंभीर स्थिति देख अजीत कुमार को रसड़ा अस्पताल से रेफर कर दिया गया था।
