हत्या करके शव छुपाने वाले तीन वांछित अभियुक्त गिरफ्तार।

MAHARSHI TIMES
0

महर्षि टाइम्स 

बलिया।  थाना हल्दी पुलिस टीम को हत्या करके शव को छुपाने वाले वाँछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी में मिली बड़ी सफलता । प्रार्थी चन्दन कुमार सिंह पुत्र स्व0 शिव कुमार सिंह नि0 ग्रा0 परसिया थाना हल्दी जि0 बलिया (उ0प्र0) द्वारा थाना स्थानीय पर प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे मझले भाई अजित कुमार सिंह उर्फ बोधा जो कि टेन्ट का व्यवसाय करते थे दिनांक 22.11.2025 को ग्राम मझौवा थाना हल्दी जि0 बलिया में अनीश कुमार सिंह पुत्र  स्व0 अरविन्द कुमार सिंह के बहन की शादी में टेन्ट लगाये थे और रात्रि मे वहीं पर रुके थे और रात्रि में लगभग रात्रि 01.00 AM पर कुर्सी और सोफे पर लगाये गये कवर (खोल) के रंग को बदलने के विवाद के कारण 1. पियूष कुमार सिंह पुत्र सूर्य नारायण सिंह 2. अनीष कुमार सिंह पुत्र स्व0 अरविन्द कुमार सिंह एवं 3.अंकुर सिंह पुत्र स्व0 अरविन्द कुमार सिंह नि0गण ग्राम मझौवा थाना हल्दी जि0 बलिया ने मिलकर मेरे भाई अजीत कुमार सिंह उर्फ बोधा को मारकर हत्या कर दिये एवं गंगापुर घाट

के पास गंगा नदी में मेरे भाई अजीत कुमार सिंह उर्फ बोधा सिंह को उसी की मोटरसाइकिल हीरो पैशन में बाँधकर फेंक दिये । इस संबंध में थाना स्थानीय द्वारा सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित है इसी क्रम में आज दिनांक 27.11.2025 को थाना हल्दी पुलिस टीम के प्र0नि0 श्री राजेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराहियान थाना हाजा से प्रस्थान कर मु0अ0सं0 193/2025 धारा 103(1), 238क बीएनएस से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगणों की गिरफ्तारी / पतारसी सुरागरसी हेतु  क्षेत्र में मामूर थे कि जरिये मुखबिर खास सूचना मिली कि मुकदमा उपरोक्त से संबंधित अभियुक्तगण हल्दी सोनवानी मार्ग जाने वाले रास्ते शान्ति नगर तिराहे से लगभग 100 मी0 दूरी ग्राम वसुधरपाह जाने वाले रास्ते पर खड़े हैं कहीं जाने की फिराक में है। मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर करके हमराही कर्म0गणो को मकसद से अवगत कराते हुए मय मुखबिर खास के मौके पर पहुँचे तो मुखबीर खास दूर से दिखाकर हटबढ़ गया। हम पुलिस वाले एक बारगी दबिस देकर हिकमत अमली से घेर कर पकड़ लिया गया । पकड़े गये व्यक्तियो से उनका नाम पता पूछा गया तो पहले ने अपना नाम *1.पीयूष कुमार सिंह उर्फ मनोज पुत्र सूर्य नारायण सिंह निवासी मझौवा थाना हल्दी जनपद बलिया तथा दूसरे ने अपना नाम 2.अनीष कुमार सिंह उर्फ गोलू पुत्र स्व0 अरविन्द कुमार सिंह निवासी मझौवा थाना हल्दी जनपद बलिया व तीसरे ने अपना नाम पता 3. अंकुर सिंह पुत्र स्व0 अरविन्द कुमार सिंह निवासी मझौवा थाना हल्दी जनपद बलिया* बताया । नाम पता तस्दीक होने पर कि उपरोक्त व्यक्ति मु0अ0सं0 193/2025 धारा 103(1), 238क से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण है कि कारण गिरफ्तारी बताकर समय 10.15 बजे शान्ति नगर तिराहे से लगभग 100 मी0 दूरी ग्राम वसुधरपाह जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी के समय मा0 उच्चतम न्यायालय एवं मानवाधिकार आयोग के आदेशो निर्देशो का पालन किया गया । गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया। 


Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top