गाज़ीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद अंतर्गत यूसुफपुर स्थित पावन माता महाकाली धाम का पूरा परिसर गुरुवार को अलौकिक आस्था और दिव्यता से अनुप्राणित हो उठा, जब यहाँ एक दिवसीय पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन अत्यंत श्रद्धा और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ। प्रातःकालीन वेला से ही भक्तों की असीमित भीड़ माता के दरबार में उमड़ पड़ी, मानो भक्ति का सागर ही बह चला हो।
यज्ञ स्थल पर “ॐ भूर्भुवः स्वः…” की पवित्र ध्वनि गूंजते ही वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा। आचार्य रविंद्र शास्त्री जी ने वैदिक मंत्रोच्चार और पूर्ण विधि-विधान से यज्ञ के प्रत्येक चरण को सम्पन्न कराते हुए भक्तों को धर्म, सदाचार और कल्याण के पथ पर अग्रसर होने का संदेश दिया। हर आहुति के साथ श्रद्धालु अपने परिवार, समाज और राष्ट्र की सुख-समृद्धि की मनोकामनाएँ माता के चरणों में अर्पित करते रहे।
यज्ञ संपन्न होने के पश्चात भंडारे की सुव्यवस्थित व्यवस्था की गई, जहाँ भक्तों ने विनम्र भाव से माता का प्रसाद ग्रहण किया। मंदिर के पुजारी सत्य प्रकाश उर्फ मुकेश जी ने स्वयं प्रसाद वितरित कर भक्तों का अभिनंदन किया और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
इस पावन अवसर पर प्रतिष्ठित समाज सेविका मीरा राय ने अपनी वर्षो पुरानी सेवा–परंपरा को आगे बढ़ाते हुए जरूरतमंदों में कंबल वितरित किए। उनकी सेवा भावना ने उपस्थित श्रद्धालुओं का हृदय प्रफुल्लित कर दिया और उन्हें भरपूर सराहना मिली।
समग्र रूप से, माता महाकाली मंदिर परिसर में आयोजित यह दिव्य पंचकुंडीय गायत्री महायज्ञ भक्ति, सद्भाव, सेवा और आध्यात्मिक उल्लास से अनुप्राणित होकर अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। माता के जयकारों से गूंजता वातावरण अलौकिक शांति व पवित्रता का प्रत्यक्ष अनुभव करा रहा था।
