ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया)। युवा उद्यमी विनय कुमार सिंह को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण में एक और सफलता मिली है। केयान डिस्टिलरी के बाद दूसरे प्रोजेक्ट श्रेयस डिस्टिलरी एंड एनर्जी लिमिटेड के धुरियापार में भूमि पूजन की तैयारी है। यह प्रोजेक्ट 8 हजार करोड़ का होगा। श्रेयस डिस्टिलरी एंड एनर्जी प्रोजेक्ट 170 एकड़ में विकसित होगा। नगरा प्रवास के दौरान युवा उद्यमी व केयान डिस्टिलरी के प्रबंधक निदेशक विनय कुमार सिंह ने बताया कि इस नए प्रोजेक्ट के लिए भूमि पूजन 15 दिसंबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। केयान ग्रुप के वेंचर श्रेयस डिस्टिलरी एंड एनर्जी लिमिटेड को 60 एकड़ जमीन आवंटित हो चुकी है। युवा उद्यमी की दोहरी सफलता पर पूर्व प्रमुख अनिल कुमार सिंह, लालबहादुर यादव, रिटायर आयकर आयुक्त सुबचन राम आदि रहे।
