लल्लन बाग़ी
रसड़ा (बलिया) रसड़ा कासीमाबाद मार्ग के सिधागर घाट पुलिया के समीप गुरूवार की देर रात तेज रफ्तार स्कार्पियो अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई जिसमें सवार एक बालक की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। गाजीपुर जनपद के बरेसर गांव से किसी मांगलिक उत्सव से होकर एक बालक सहित तीन लोग स्कार्पियो से रसड़ा की तरफ आ रहे थे तभी अचानक सिधागरघाट पुलिया के समीप मोड़ से घुमते समय स्पार्पियों अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। इस पर सवार चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के मानपुर ग्रामवासी सुरेंद्र का आठ वर्षीय पुत्र शिवम् की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि फेफना निवासी जितेंद्र व सर्वदेव गंभीर रूप से घायल हो गए। उसी रात लोगों ने मृतक सहित घायलों को रसड़ा अस्पताल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार कर घायलों को रेफर कर दिया गया वहीं अस्पताल की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिवम् के शव को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाई में जूट गई।
