ओमप्रकाश वर्मा
नगरा(बलिया) स्थानीय जनता इंटर कॉलेज के प्रांगण में न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में नगरा सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनता इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य उमेश चंद्र पांडे रहे। खंड शिक्षा अधिकारी नगरा राम प्रताप सिंह, नोडल शिक्षक वीरेंद्र यादव, संचालक बालचर प्रसाद और निर्णायक संदीप कुमार प्रजापति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
प्रतियोगिता में कबड्डी के मुकाबले हुए। बालिकाओं के वर्ग में नगरा की टीम ने उत्तम प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। बालकों के वर्ग में नगरा और पड़री के बीच हुए मुकाबले में नगरा के बालक विजेता रहे।दौड़ प्रतियोगिताओं के परिणाम भी घोषित किए गए। 50 मीटर बालक दौड़ में ब्रह्मानपुरा के अंकित ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि 100 मीटर बालक दौड़ में पीयूष श्रेणी भारती प्रथम रहे। बालिकाओं की 50 मीटर दौड़ में रियाशी भंडारी और 100 मीटर दौड़ में संध्या भंडारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी सफल छात्र-छात्राओं को मेडल और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय परिवार और सहयोगी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
