महर्षि टाइम्स
बलिया । नगर पालिका बलिया परिषद के सफाई कर्मचारियों की हड़ताल के विषय में 12 सूत्रीय मांगों के निराकरण और तात्कालिक दो माह का वेतन भुगतान के विषय में वार्ता की गई। बैठक में श्री वेद प्रकाश पांडे,अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद, श्री विनोद मिश्रा मंत्री , श्री सुशील त्रिपाठी मंडल महामंत्री, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद,श्री जे पी सिंह अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संघ आदि पदाधिकारीगण उपस्थित थे। बैठक का कार्यवृत्त जारी किया जाएगा।जिसमें निम्न निर्देश दिया गया ----
(१)कर्मचारियों की हड़ताल विषयक 12 सूत्रीय मांग में सेवा संबंधी विषयों पर संबंधित बाबू का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए समय सीमा निर्धारित किए जाने पर सहमति बनी और यदि संबंधित बाबू समय से कर्मचारियों के देयक का निराकरण नहीं करते है तो उनका उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।
(२)सफाई कर्मचारियों के वेतन आदि के भुगतान की पत्रावली पर यदि चेयरमैन हस्ताक्षर नहीं करते है तो वैकल्पिक व्यवस्था हेतु शासन का निर्णय जो प्राप्त होगा, उसके अनुसार जल्द से जल्द भुगतान किया जाएगा। अंत में सभी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी ने सहमति देते हुए धरना समाप्त कर कल सुबह से कार्य करना शुरू कर देंगे।
