महर्षि टाइम्स
बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मझौवा तथा ग्राम पंचायत मझौवा के सचिवालय में चल रही एसआईआर गणना प्रपत्र भरने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सचिवालय में मौजूद बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की बारीकी से समीक्षा की।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी गणना प्रपत्र समयबद्ध तरीके से भरकर संबंधित तहसील में जमा किए जाएँ, ताकि आगे की प्रशासनिक प्रक्रियाएँ बिना किसी बाधा के पूरी की जा सकें। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि कार्य में लापरवाही या देरी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही अधिकारियों की मौजूदगी में गणना कार्यों की प्रगति पर विस्तृत चर्चा हुई और आवश्यक निर्देश भी दिए गए।निरीक्षण के दौरान एडीएम अनिल कुमार, ग्राम प्रधान सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

