बलिया। निदेशक, सेवायोजन उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा चलाए जा रहे उ0प्र0 रोज़गार मिशन के श्रृंखला में जनपद के बरोजगार युवक एवं युवतियों को सेवायोजन सहायता/सेवायोजित कराने के उद्देश्य से दो दिवसीय रोजगार मेला दिनांक 27,11,2025 एवं 28,11,2025 को प्रातः 10 बजे से जिला सेवायोजन कार्यालय, तारा निवास गली, सतनी सराय, बलिया में आयोजित हैl इस मेले में रुद्रपुर कालेज ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नालॉजी रुद्रपुर, उत्तराखंड की ओर से 12वीं आई0टी0आई0 पास बालक/बालिकाओं के लिए मल्टीनेशनल कम्पनी राठौ स्टीयरिंग प्राइ0ली0 बावल, हरियाणा में नौकरी ऑन जॉब ट्रेनिंग के साथ साथ निःशुल्क डिप्लोमा पॉलिटेक्निक, मैकेनिकल इंजियरिंग कोर्स करने का सुनहरा अवसर योग्यता इण्टर, आई0टी 0आई0, स्नातक पास आयु सीमा 18 से 25 वर्ष l साक्षात्कार द्वारा चयन किया जाएगा l विशेष महिलाओं के लिये सुनहरा अवसर l
दो दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन
November 26, 2025
0
महर्षि टाइम्स
