रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के थाना रामपुर माँझा पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से जुआ खेलने वाले 02 नफर अभियुक्तों को चौबीस लाख पच्चीस हजार रुपये व 02 अदद अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक *14.11.2025* को थाना रामपुरमांझा पुलिस टीम द्वारा अवैध रूप से रूपयों का जुआ खेलने वाले अभियुक्तगण 01. विनोद कुमार शर्मा पुत्र स्व0 अमर नाथ शर्मा निवासी एस 8/388 सुधाकर रोड खजुरी थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी 02. हनुमान प्रसाद चौरसिया पुत्र मुकुन्द लाल चौरसिया निवासी एस 9/165 नई बस्ती पाण्डेयपुर थाना लालपुर पाण्डेयपुर जनपद वाराणसी को बुढ़ऊ बाबा मंदिर के समीप बन्दशुदा विद्यालय ग्राम चकेरी थाना रामपुर मांझा जनपद गाजीपुर से अवैध 24,25000/- (चौबीस लाख पच्चीस हजार रूपये/-) व 2 पैकेट ताश के पत्ते, 01 अदद गमछा व जामा तलाशी से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 02 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर, 02 अदद मोबाईल व 1594/- रू0 के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना स्थानीय पर *मु0अ0स0 120/2025 धारा 3/4 जुआ अधिनियम व 3/25 आयुध अधिनियम* पंजीकृत कर, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता व
उ0नि0 सरोज कुमार पाण्डेय मय हमराह उपस्थित रहे।
