रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के क्षेत्र पंचायत रेवतीपुर के खण्ड विकास सभागार में शुक्रवार को बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) का प्रशिक्षण तथा ई-एफ (इलेक्शन फॉर्म) का वितरण कार्यक्रम गरिमामय वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने की। उनके साथ तहसीलदार सहित विभाग के संबंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।
प्रशिक्षण सत्र की शुरुआत में अधिकारियों ने उपस्थित बीएलओ को चुनाव से जुड़े महत्त्वपूर्ण दायित्वों एवं प्रक्रियाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उपजिलाधिकारी डॉ. हर्षिता तिवारी ने कहा कि मतदाता सूची के शुद्धिकरण और अद्यतन प्रक्रिया में बीएलओ की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इसलिए प्रत्येक चरण में पूर्ण सावधानी और पारदर्शिता बरतते हुए समय पर कार्य निष्पादन करना आवश्यक है।
उन्होंने यह भी स्पष्ट निर्देश दिए कि बीएलओ घर-घर जाकर मतदाताओं की सही जानकारी एकत्र करें, आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन सुनिश्चित करें तथा नए निर्वाचन नियमों के अनुसार फॉर्म-6, 7, 8 और 8-क के भरने एवं जमा करने की प्रक्रिया को पूरी गंभीरता से निभाएँ। उपजिलाधिकारी ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यह भी चेताया कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके बाद सभागार में उपस्थित सभी बीएलओ को ई-एफ फॉर्म का वितरण किया गया तथा उन्हें बताया गया कि निर्धारित समयसीमा में सभी फॉर्म जमा कराना अनिवार्य है।
अंत में डॉ. हर्षिता तिवारी ने एक संक्षिप्त सभा को संबोधित करते हुए चुनावी तैयारियों को सुचारु और प्रभावी ढंग से संपन्न कराने पर बल दिया। अधिकारियों ने प्रशिक्षण में शामिल प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान भी किया।
कार्यक्रम के सफलतापूर्वक सम्पन्न होने पर बीएलओ एवं अधिकारियों ने उपजिलाधिकारी का आभार जताया और यह भरोसा दिलाया कि वे अपने दायित्वों को पूर्ण निष्ठा के साथ निभाएँगे।
