रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय
गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद नगर स्थित मार्टिन्स चिल्ड्रेन एकेडमी, मोहम्मदाबाद में शुक्रवार को पंडित जवाहर लाल नेहरू की जयंती पर बाल दिवस का आयोजन बड़े ही भव्य और उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। विद्यालय परिसर सुबह से ही छोटे-छोटे बच्चों की चहल-पहल, रंगीन सजावट और उल्लासपूर्ण गतिविधियों से सराबोर नजर आया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रिंसिपल रुचिन अग्रवाल द्वारा नेहरू जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पंडित नेहरू के व्यक्तित्व, उनकी दूरदर्शी सोच और बच्चों के प्रति उनके प्रेम को विशेष रूप से रेखांकित किया। उन्होंने बच्चों से नेहरू जी के आदर्शों को अपनाने और शिक्षा के महत्व को समझने का आग्रह किया।
बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने कविता, भाषण, गीत और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपने भीतर छिपी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने उपस्थित शिक्षकों एवं अभिभावकों को खूब प्रभावित किया और सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहा रंगारंग बाल मेला, जिसमें विभिन्न कक्षाओं के बच्चों द्वारा कई प्रकार के स्टॉल लगाए गए। कहीं स्वादिष्ट व्यंजनों की खुशबू फैल रही थी तो कहीं खेल-कूद और रचनात्मक गतिविधियों में बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे थे। रंगीन झांकियां, सजावट और बच्चों के उत्साह ने विद्यालय को एक उत्सव स्थल में बदल दिया।
मेले में बच्चों ने खिलौने, हस्तशिल्प, आर्ट-वर्क, मजेदार खेल, फूड आइटम और कई रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेकर कार्यक्रम को और भी रोचक बनाया। बच्चों के चेहरे पर उत्साह और मुस्कान पूरे आयोजन की सफलता बयां कर रही थी।
कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से सभी बच्चों को चॉकलेट और उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। उपहार पाकर बच्चे खुशी से झूम उठे।
सफल आयोजन में वाइस प्रिंसिपल रूपाली, सुधा त्रिपाठी, अरुण साहू, अभिषेक गुप्ता, फरहत सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
बाल दिवस का यह आयोजन न सिर्फ बच्चों के लिए मनोरंजन का माध्यम बना, बल्कि उनके आत्मविश्वास और रचनात्मकता को निखारने वाला एक यादगार अनुभव भी साबित हुआ।



