महर्षि टाइम्स
बलिया। जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय , के कुलपति प्रो० संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में मिशन शक्ति 5.0 चरण के अन्तर्गत प्राचीन इतिहास , संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग द्वारा प्राचीन भारत में स्त्री शिक्षा और शासन में विदुषियों का योगदान विषय पर आयोजित संगोष्ठी में छात्रा आराध्या सिंह ने गार्गी और मैत्रेयी द्वारा दर्शन और ब्रह्मज्ञान विषय पर विद्वानों की सभा में शास्त्रार्थ करने पर प्रकाश डाला । निशा यादव ने ऋग्वेद के ऋचाओं की रचना में घोषा ,अपाला विश्ववारा व अन्य विदुषियों के योगदान की चर्चा किया । विनीता सिंह ने ब्रह्मवादिनी के आजीवन शिक्षा ग्रहण और ज्ञान प्राप्ति में अटूट विश्वास पर प्रकाश डाला । ज्योति राय ने लीलावती के गणित में विशेष दक्षता हासिल करने संबंधी विषय पर विस्तार से बताया । विभाग के छात्र शिवम सिंह, मिथिलेश राय और रोहित मिश्र ने प्राचीन भारत की शासन व्यवस्था में स्त्रियों के योगदान पर चर्चा करते हुए सातवाहन , चालुक्य वंश के संदर्भ रखे । संगोष्ठी में मिशन शक्ति की नोडल अधिकारी डॉ० अनुराधा राय , निदेशक शैक्षणिक डॉ० पुष्पा मिश्रा , कुलानुशासक डॉ० प्रियंका सिंह , छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ० अजय चौबे , डॉ० अभिषेक मिश्र ,डॉ० विनय कुमार आदि उपस्थित रहे । संगोष्ठी का संयोजन विभाग के प्राध्यापक डॉ० विनीत कुमार सिंह ने किया । संचालन डॉ० शैलेन्द्र कुमार सिंह व धन्यवाद ज्ञापन छात्र दीपक ने किया ।
