महर्षि टाइम्स
बलिया l मिशन शक्ति 5.0 के तहत जननायक चंद्रशेखर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर संजीत कुमार गुप्ता के संरक्षण में प्रबंधन और वाणिज्य विभाग द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में छात्रों को महिला सशक्तिकरण , महिला शिक्षा लैंगिक समानता, खेल (क्रिकेट, बैडमिंटन वॉलीबॉल) जैसे मुद्दे पर चर्चा किया गया
इस कार्यक्रम में स्वाति सिंह, पल्लवी राय, प्रशांत कुमार, सृष्टि गिरी ,पूजा वर्मा राकेश कुमार,राहुल कुमार, अनमोल वर्मा, सत्यम सिंह, करण कुमार सिंह ने मिशन शक्ति पर अपना विचार रखा की महिलाओं को कैसे सशक्त बनाया जाए और खेल उनके जीवन और स्वास्थ्य के लिए कितना महत्वपूर्ण है !
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ• पुष्पा मिश्रा (समन्वयक यौन विरोधी प्रकोष्ठ )द्वारा की गई एवं सावित्री बाई फुले की तस्वीर देकर उनका सम्मान किया गया तथा मिशन शक्ति के समन्वयक डॉ• अनुराधा राय के निर्देशनुसार कार्यक्रम किया गया !
इस कार्यक्रम का आयोजन सह प्रवक्ता मंशा पांडे एवं प्रीति ओझा द्वारा किया गया ,
आज बाल दिवस के शुभ अवसर पर डॉ प्रवीण नाथ, डॉ शशी भूषण पांडे , डॉ मनोज जायसवाल ,डॉ शैलेंद्र कुमार सिंह ,डॉ विनीत सिंह, डॉ• पूजा सिंह ,डॉ राम शरण यादव एवं डॉ•विनय कुमार साहित्य अन्य लोग मौजूद रहे और सभी अपने -अपने विचारो व्यक्त करते हुए छात्रों का उत्साहवर्धन भी किया और बाल दिवस की भी शुभ कामनाएं दी और छात्रों को विश्वास दिलाया कि उनके भविष्य के लिए ऐसे ही समय- समय पर कार्यक्रम और भी होंगे!!

