रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के मुहम्मदाबाद धारा नगर के सरस्वती शिशु मंदिर धारा नगर की ओर से मुहम्मदाबाद अष्ट शहीद सभागार में शुक्रवार को नारी सशक्तिकरण विषयक “नारी सप्तशती संगम” का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नारी शक्ति के विविध स्वरूपों, राष्ट्र विकास में महिलाओं की भागीदारी तथा मातृदेवो भव की अवधारणा पर विस्तृत विमर्श किया गया।
संगोष्ठी की अध्यक्षता सामाजिक कार्यों में सक्रिय मीरा राय ने की, जबकि संचालन श्वेता पाण्डेय द्वारा किया गया। विद्यालय की छात्राओं ने नारी सामर्थ्य और संस्कृतिसंपन्न भारतीय परंपरा को प्रदर्शित करते हुए आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. शिवानी सिंह (जिला सह-बौद्धिक प्रमुख एवं असिस्टेंट प्रोफेसर, पी.जी. कॉलेज गाजीपुर) तथा डॉ. आस्था साक्षी (असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग, पी.जी. कॉलेज गाजीपुर) उपस्थित रहीं। मुख्य वक्ता नीलम चतुर्वेदी (जिला कार्यवाहिका, राष्ट्र सेविका समिति गाजीपुर) ने महिलाओं की शिक्षा, आत्मनिर्भरता और सामाजिक योगदान पर अपने विचार रखे।
सभा में विद्यालय के शिक्षक–शिक्षिकाओं और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अंत में अध्यक्ष मीरा राय ने सभी अतिथियों और उपस्थित जनों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

