समाजवादी पार्टी ने पार्टी के बीएलओ को दिया प्रशिक्षण मतदाता सूची में गड़बड़ी रोकने का किया आह्वान

MAHARSHI TIMES
0

सिकंदरपुर (बलिया)

समाजवादी पार्टी सिकंदरपुर इकाई ने गुरुवार को मिलन वाटिका में पार्टी के कार्यकर्ताओं का प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया, जिसमें चुनाव आयोग द्वारा कराई जा रही विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया को लेकर गंभीर मंथन किया गया। पार्टी नेतृत्व ने बूथ लेवल एजेंट  से लेकर सेक्टर प्रभारी, जोनल प्रभारी व ब्लॉक अध्यक्षों तक सभी पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि क्षेत्र में किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से न छूटने पाए।

बैठक की शुरुआत में पार्टी नेताओं ने SIR प्रक्रिया के दौरान मतदाता सूची में संभावित कटौती को लेकर चिंता व्यक्त की। इस दौरान विशेषज्ञों की ओर से BLA को यह बताया गया कि मतदाता सूची का सत्यापन कैसे करें, किन चिह्नित घरों की दोबारा जांच आवश्यक है, तथा नए नाम जोड़ने और पुराने नाम सुरक्षित रखने के लिए किस प्रकार के फॉर्म और प्रक्रिया का पालन करना है।

प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक मो. जियाउद्दीन रिज़वी ने कहा कि मौजूदा समय में कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी अत्यधिक बढ़ गई है। उन्होंने कहा,

“भाजपा सरकार के इशारे पर चुनाव आयोग समाजवादी पार्टी के मतदाताओं के नाम सूची से कटवाने का सुनियोजित हथकंडा अपनाए हुए है।”

उन्होंने BLA से कहा कि वे प्रत्येक बूथ पर घर-घर जाकर मतदाता सूची का सूक्ष्म परीक्षण करें और ऐसे सभी मतदाताओं को सूचीबद्ध करें जिनके नाम कटने की आशंका है।

उन्होंने जोर दिया कि मतदाता सूची में गड़बड़ी को रोकना ही 2027 के विधानसभा चुनाव की मजबूत तैयारी का पहला चरण है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फेफना विधायक व सपा जिलाध्यक्ष संग्राम सिंह यादव ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी की शक्ति उसके जमीनी कार्यकर्ता हैं। उन्होंने कहा,

“आप लोगों के बल पर ही पार्टी ने कई बार बड़ी लड़ाइयाँ जीती हैं। SIR जैसे अनैतिक प्रयासों को भी आप सभी मिलकर नाकाम कर देंगे। मेरा पूरा विश्वास है कि आप किसी भी मतदाता का नाम सूची से नहीं कटने देंगे।”

उन्होंने अपने BLA को निर्देशित किया कि प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची की भौतिक जांच की जाए, विशेषकर नए मतदाताओं, प्रवासी परिवारों तथा बुजुर्ग मतदाताओं के नामों पर विशेष ध्यान रखा जाए।

प्रशिक्षण शिविर में पूर्व जिलाध्यक्ष आधाशंकर यादव, हरिंदर गौड़, डॉ. मदन राय, गुरुजलाल राजभर, बीरबहादुर वर्मा, विनोदराम, अरविंद चौहान, धर्मेंद्र यादव लोहिया, संजय यादव, राजकुमार वर्मा, नंदू चौहान, सुरेंद्र यादव गायक, राजू यादव, खुर्शीद आलम आदि मौजुद थे ।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top