रजनीश श्रीवास्तव
सिकन्दरपुर, बलिया। गुरुवार की दोपहर को एक सड़क दुर्घटना में नगर के मोहल्ला मिल्की निवासी संतोष 48 वर्ष पुत्र स्व.विश्वनाथ चौधरी गंभीर रूप से घायल हो गया।वह बाइक द्वारा बाजार की तरफ से अस्पताल रोड की तरफ जा रहा था, तभी आनंदी चौक के पास स्थित बड़ी संगत के समीप एक कुत्ता अचानक उसकी बाइक के सामने आ गया। कुत्ते को बचाने के चक्कर में संतोष बाइक समेत असंतुलित होकर सड़क किनारे चबूतरे से जा कर टकरा गया, जिससे उनका सर गंभीर रूप से चोटिल हो गया।
घटना के बाद उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उन्हें एलएस एंबुलेंस के माध्यम से गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिए लेकर रवाना हो गए।
