महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया। पूर्वांचल उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं महामंत्री पद के लिए गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन खासा हलचल भरा रहा। कुल नौ उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।
अध्यक्ष पद के लिए पाँच उम्मीदवारों—वर्तमान अध्यक्ष राजेश कुमार पप्पू, हरिनारायण चौरसिया, तेज प्रकाश गुप्ता, चन्द्रन सिंह बागी तथा गंगा प्रसाद सर्राफ—ने अपने समर्थकों के साथ पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।वहीं महामंत्री पद के लिए चार उम्मीदवारों—विजय सर्राफ, कन्हैया सोनी, संतोष गुप्ता एवं सोनू पटेल—ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया।चुनाव अधिकारी रामजी गुप्ता ने बताया कि करीब 850 मतदाता आगामी 12 दिसंबर को मतदान करेंगे।


