ओमप्रकाश वर्मा।
नगरा बलिया न्याय पंचायत ताड़ी बड़ागांव की क्रीड़ा प्रतियोगिता सुभाष इंटर कॉलेज में आयोजित हुई। 100,200 मीटर रेस में प्राथमिक विद्यालय पालचंद्रहा के अंगद प्रथम स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में कंपोजिट अब्दुलपुर मदारी की सोनाक्षी ने अव्वल रहीं।
प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अब्दुलपुर मदारी के छात्रों का दबदबा रहा। 50 मीटर दौड़ प्राथमिक बालक वर्ग में कंपोजिट अब्दुलपुर मदारी प्रियांशु ने बाजी मारी। बालिका वर्ग में इसी विद्यालय की रिया सिंह अव्वल रहीं। बालकों की 200 मीटर दौड़ में प्राथमिक विद्यालय पालचंद्रहा के अंगद पहले स्थान पर रहे। बालिका 200 मीटर की रेस में कंपोजिट अब्दुलपुरमदारी की साक्षी विजेता रहीं। जूनियर बालक वर्ग 100 मीटर की दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय ताड़ीबड़ागांव के राज अव्वल रहे। 100 मीटर बालिका वर्ग में कंपोजिट अब्दुलपुरमदारी की ईशा ने अव्वल रहीं।
बालक 200 मीटर की रेस में
कंपोजिट विद्यालय अब्दुलपुरमदारी के रोहित यादव व बालिका वर्ग में इसी विद्यालय की चांदनी ने जीतीं। बालक 400 मीटर की दौड़ में उच्च प्राथमिक विद्यालय ताड़ीबड़ागांव के दिलीप कुमार को प्रथम स्थान मिला। बालक वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय ताड़ीबड़ागांव की टीम को विजेता रही। बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में कंपोजिट विद्यालय अब्दुलपुरमदारी की टीम विजयी रही।
जूनियर खो-खो बालक वर्ग में उच्च प्राथमिक विद्यालय ताड़ीबड़ागांव की टीम ने सफलता प्राप्त की। खो खो बालिका में कंपोजिट अब्दुलपुरमदारी सफल रही। खंड शिक्षा अधिकारी आरपी सिंह के निर्देशन में आयोजन हुआ। इसका शुभारंभ वरिष्ठ प्रधानाध्यापक अनिल कुमार सिंह ने किया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रदीप कुमार सिंह, सुभाष चंद्र, शैलेन्द्र यादव, प्रेम चंद, लल्लन यादव की भूमिका सराहनीय रही। अध्यक्षता प्रदीप कुमार सिंह व संचालन बृजेश यादव ने किया। संवाद
