महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना दोकटी पुलिस टीम को मिली सफलता,थाना दोकटी पर वादी मुकदमा का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ कि दिनांक भिन्न-भिन्न में प्रतिवादीगण द्वारा स्थायी नियुक्ति देने के नाम पर संगठित एवं कूटरचित तरीके से फर्जी अनुमोदन लेटर व नियुक्ति पत्र तैयार कराकर वितरित किये और आवेदगण व अन्य 20 लोगों से करोड़ो रुपये कि उगाही करके फरार हो जाने तथा विद्यालय के अध्यक्ष आनन्द प्रकाश तिवारी द्वारा पैसा वापस करने के नाम पर चेक वितरित किया जाना जो बैंक में लगाने पर बांउस हो जाना तथा प्रार्थीगण द्वारा पैसा मांगने पर विपक्षीगण द्वारा गाली गलौज करना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध मे तत्काल थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 241/2025 धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2),316(2),352,351(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनांक 08.11.2025 को थानाध्यक्ष दोकटी द्वारा टीम गठित कर उ0नि0 श्री आशुतोष कुमार मद्धेशिया मय हमराह का0 रंजीत कुमार व का0 महेन्द्र पटेल द्वारा ह्रदयपुर ढ़ाला से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित *अभि0 1.रुपेश कुमार तिवारी पुत्र स्व0 बसंत तिवारी सा0 बहुआरा थाना दोकटी जनपद बलिया* को जरिये मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभि0 उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा जा रहा है
