जिलाधिकारी ने ददरी मेले की तैयारियों की दी जानकारी।

MAHARSHI TIMES
0

ददरी मेला का समय 7 दिसम्बर 2025 तक बढ़ी।

महर्षि टाइम्स 

बलिया। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया कर्मियों के साथ प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने बताया कि ऐतिहासिक ददरी मेला का शुभारंभ 6 नवंबर को माननीय परिवहन  मंत्री दयाशंकर सिंह द्वारा भूमि पूजन के साथ किया गया।

डीएम ने कहा कि ददरी मेला बलिया की पहचान है, जिसे भव्यता और पारंपरिक स्वरूप में आयोजित किया जा रहा है। मेला क्षेत्र को 06 सेक्टर और 02 जोन में विभाजित किया गया है। लगभग 89 एकड़ भूमि में फैले इस मेले में विविध सांस्कृतिक, धार्मिक और खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

*दुकानों का आवंटन और दर निर्धारण*

जिलाधिकारी ने बताया कि वर्ष 2024 में 557 दुकानें आवंटित की गई थीं, जबकि इस बार लगभग 1250 दुकानें लगाई जा रही हैं। बड़े दुकानों का शुल्क ₹8000 और छोटे दुकानों का ₹6000 तय किया गया है। मेले की लगभग 80 प्रतिशत दुकानें स्थापित हो चुकी हैं और श्रद्धालुओं का आगमन धीरे-धीरे बढ़ रहा है।

*सांस्कृतिक व खेलकूद कार्यक्रम*

मेले में दंगल, वॉलीबॉल, हॉकी और फुटबॉल जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित होंगी। साथ ही धार्मिक, भोजपुरी मनोरंजन, लोकगायन, लोकगीत, स्थानीय कलाकारों और बॉलीवुड कलाकारों के कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। कलाकारों के लिए विशेष भारतेंदु मंच तैयार किया गया है तथा उनके लिए अलग मार्ग और व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।

*सुविधाएं और व्यवस्थाएं*

डीएम ने बताया कि मेले में जर्मन हैंगर लगाए जा रहे हैं। प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, अस्पताल, पीए सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मेला क्षेत्र में 150 शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है, जिनमें से 50 शौचालय तैयार हो चुके हैं। यातायात व्यवस्था के लिए सड़कों की चौड़ाई 80 फीट और 60 फीट रखी गई है। तीन बड़े पार्किंग स्थल बनाए गए हैं — दोपहिया वाहनों के लिए लगभग 250 और चारपहिया वाहनों के लिए 500 से अधिक वाहनों की व्यवस्था है।

*खरीदारी के लिए जोनवार व्यवस्था*

मेले को अलग-अलग जोन में विभाजित किया गया है, ताकि आगंतुक अपनी सुविधा के अनुसार खरीदारी कर सकें। साथ ही सभी कार्यों की मॉनिटरिंग ऑनलाइन सिस्टम से की जा रही है।

*पारदर्शिता और मीडिया सहयोग*

डीएम सिंह ने बताया कि मेले में मीडिया बंधुओं के लिए मीडिया सेंटर स्थापित किया जा रहा है। मेले में खर्च की गई धनराशि की ऑडिट कराई जाएगी, जिससे पारदर्शिता बनी रहे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह सहित जिले के समस्त पत्रकार उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top