रात 10 बजे के बाद मचा हड़कंप, फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया काबू
महर्षि टाइम्स
सिकंदरपुर (बलिया)। शनिवार की देर रात करीब 10 बजे सिकंदरपुर नगर स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा में अचानक आग लग गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। बैंक परिसर से उठता धुआं और सायरन की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। जब तक लोग कुछ समझ पाते, बैंक की पूरी इमारत धधकने लगी। स्थानीय लोगों ने बाल्टी और पाइप की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन असफल रहे। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सिकंदरपुर अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति संभाली। इसी बीच सूचना पर बैंक के कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे और बैंक का ताला खोल दिया, ताकि फायर ब्रिगेड की टीम अंदर पहुंचकर आग पर काबू पा सके। करीब आधे घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू किया। लेकिन तब तक बैंक में रखे महत्वपूर्ण कागजात, रजिस्टर और दस्तावेज जलकर राख हो चुके थे। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। सौभाग्य से किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है। बैंक प्रबंधन और पुलिस प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

