महर्षि टाइम्स
बलिया: नगर विधायक व प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने बिहार चुनाव की जीत पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उनकी नीतियों पर देश की जनता को पूर्ण भरोसा है जिससे उन्होंने एनडीए को इतना बड़ा बहुमत दिया है। बिहार में नितीश कुमार ने मुख्यमंत्री रहते हुए जनहित में इतने कार्य किए हैं कि जनता उन्हें नकार ही नहीं सकती है। बिहार चुनाव के जीत का श्रेय प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा चुनाव के प्रभारी रहे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को जाता है। इस जीत के लिए पार्टी के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी साधुवाद के पात्र हैं।
