रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाज़ीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद क्षेत्र के रघुबरगंज गांव में शुक्रवार सुबह हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे गांव को गहरे शोक में डाल दिया। हाटा पुल के पास तेज रफ्तार डम्पर ने 13 वर्षीय सोनाली गोंड को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मासूम की अचानक हुई मौत से पूरा गांव सदमे में है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोनाली गोंड पुत्री बब्लू गोंड किसी काम से पैदल घर लौट रही थी। हाटा पुल के नजदीक पहुंचते ही अनियंत्रित गति से आ रहे डम्पर ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि सोनाली ने वहीं अंतिम सांस ले ली। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की सूचना दी।
खबर मिलते ही मुहम्मदाबाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सोनाली परिवार में तीसरे नंबर की संतान थी। उसके पिता बाहर प्राइवेट नौकरी करते हैं और परिवार पहले से ही आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहा है। ऐसे में इस हादसे ने पूरे परिवार को पूरी तरह से तोड़ दिया है। घर में मातम पसरा हुआ है और मां व बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना के बाद ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार भारी वाहन हमेशा खतरा बने रहते हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने, सड़क पर स्पीड ब्रेकर लगाने तथा भारी वाहनों की रफ्तार पर कड़ी निगरानी रखने की मांग की है।
मासूम की असमय मौत ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। गांव में शोक और दुख का माहौल लगातार बना हुआ है।
