महर्षि टाइम्स
बलिया। प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के तहत अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्रों में आधार भूत संरचना को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला स्तरीय समिति की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न विकास प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई। तहसील बेल्थरारोड के विकास खंड सीयर, ग्राम पंचायत गोविंदपुर दुगौली में राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के प्रस्ताव पर विचार किया गया। लगभग 24 करोड़ रुपये की लागत वाले इस महत्वपूर्ण परियोजना को प्राथमिकता के साथ आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। इसके अलावा तहसील सिकंदरपुर के नगर पंचायत सिकंदरपुर में पाइप पेयजल व्यवस्था स्थापित करने संबंधी 40 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर भी चर्चा हुई। पेयजल आपूर्ति को सुदृढ़ बनाने वाली यह परियोजना क्षेत्र की एक बड़ी आवश्यकता को पूरा करेगी। सभी प्रस्तावों की विस्तृत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने दोनों प्रोजेक्ट का प्रस्ताव शासन को भेजने को कहा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता तथा गुणवत्ता सुनिश्चित की जाए ताकि अल्पसंख्यक बहुल्य क्षेत्रों में विकास कार्य समयबद्ध तरीके से पूरे किए जा सकें। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
