महर्षि टाइम्स
बलिया।थाना बांसडीहरोड पुलिस टीम को मिली सफलता, उ0नि0 आदर्श श्रीवास्तव मय हमराह/कर्मचारीगण के साथ चेकिंग तलाशी व दबिश में मुखबिर खास से प्राप्त सूचना के आधार पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 215/2025 धारा 60(1)/63 आबकारी अधिनियम व 207 एमवी एक्ट थाना बांसडीह रोड जनपद बलिया 02 नफर *अभियुक्तगण 1. धर्मराज महतो पुत्र रामदेव महतो स्थायी पता मानसी थाना मानसी जनपद खगड़िया बिहार वर्तमान पता 180 गाजियाबाद बाम्बे कालोनी थाना सिहानी गेट जिला गाजियाबाद उम्र 40 वर्ष 2. सन्तोष कुमार गुप्ता पुत्र स्व0 रामचन्द्र निवासी जमालपुर कला माधोपुर थाना बासंडीहरोड जनपद बलिया उम्र 45 वर्ष* को समय 01.40 बजे ग्राम बिगही से गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से 01 अदद कार UP 78 CK 0040 में officer choice के कुल 225 टेट्रा पैक, 8P.M. के कुल 230 टेट्रा पैक व RED RUSSION के कुल 45 टेट्रा पैक कुल 500 अदद टेट्रा पैक ( प्रत्येक टेट्रा पैक180 M.L. अग्रेजी शराब ) मात्रा 90 लीटर अबैध शराब बरामद किया गया, तथा कार UP 78 CK 0040 को नियमानुसार सीच करते हुए अभियुक्त उपरोक्त के विरूद्ध थाना स्थानीय द्वारा विधिक कार्यवाही की गई ।
