रिपोर्ट प्रदीप कुमार पाण्डेय।
गाजीपुर। जनपद के थाना कोतवाली मुहम्मदाबाद क्षेत्र के कठउत गांव में शनिवार सुबह एक दर्दनाक घटना ने सभी को स्तब्ध कर दिया। गांव के बाहर जाने वाले रास्ते के किनारे पानी से भरे गड्ढे में एक वृद्ध व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। थोड़ी ही देर में घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई।
सुबह खेतों की ओर जा रहे कुछ ग्रामीणों ने गड्ढे में धोती-कुर्ता पहने एक व्यक्ति को अचेत पड़ा देखा। पास जाकर देखने पर यह स्पष्ट हुआ कि व्यक्ति की मौत हो चुकी है। आधा शरीर पानी में डूबा और आधा बाहर था, जिससे दृश्य भयावह लग रहा था।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर उसकी पहचान कराई। मृतक की पहचान विक्रम राजभर (पुत्र स्वर्गीय हरिकेश राजभर), निवासी ग्राम कठउत, के रूप में हुई। परिवार को जैसे ही सूचना मिली, घर में कोहराम मच गया और परिजन रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार, शव पर किसी प्रकार की चोट या संघर्ष के निशान नहीं पाए गए। प्रारंभिक जांच में अनुमान लगाया जा रहा है कि विक्रम राजभर की मृत्यु नशे की हालत में पानी में गिरने से दम घुटने के कारण हुई होगी।
ग्रामीणों ने बताया कि विक्रम राजभर ईंट-भट्ठे पर मजदूरी करते थे और लंबे समय से शराब की लत से जूझ रहे थे। उनके बेटे राजेश राजभर ने बताया कि पिता शुक्रवार की शाम सात बजे घर से निकले थे और रातभर खोजने के बावजूद उनका कोई पता नहीं चला। शनिवार सुबह उनका शव गांव के बाहर गड्ढे में मिला।
परिवार में मृतक के तीन बेटे हैं — राजेश, हरकेश और रामकेश राजभर। पिता की अचानक हुई मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
उप निरीक्षक रामाश्रय यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि “पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारण स्पष्ट होंगे।”
घटना के बाद पूरे गांव में शोक और सन्नाटा छाया हुआ है। ग्रामीणों ने विक्रम राजभर को मिलनसार और शांत स्वभाव का व्यक्ति बताया, जिनकी असमय मौत से गांव शोक में डूब गया है।
