कब्जे से एक जोड़ी खाकी वर्दी, एक लैनर्याड, एक जोड़ी सफेद धातु स्टार, एक जोड़ी सफेद धातु अशोक स्तम्भ, एक आईडी कार्ड, दो आधार कार्ड, एक टैबलेट बरामद।
महर्षि टाइम्स
बलिया। थाना दोकटी पर वादिनी मुकदमा का प्रार्थना प्राप्त हुआ कि प्रतिवादीगण द्वारा कूटरचित पहचान पत्र तैयार कराकर सुधीर कुमार राम को आई.पी.एस अधिकारी बताकर उक्त सुधीर कुमार राम के साथ प्रार्थिनी की शादी धोखे से सम्पन्न कराई गई तथा प्रतिवादीगण द्वारा प्रार्थिनी को भद्दी-भद्दी गालियां व जान से मारने की धमकी देते हुये कहा कि उक्त धोखाधड़ी व कूटरचना के सम्बन्ध में कोई कार्यवाही करेगी तो तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे, इस संबंध मे तत्काल थाना स्थानीय द्वारा मु0अ0सं0 240/2025 धारा 319(2), 318(4), 338, 336(3), 340(2), 352, 351(3) बी0एन0एस0 पंजीकृत किया गया था ।
इसी क्रम में आज दिनांक 07.11.2025 को थानाध्यक्ष दोकटी द्वारा टीम गठित के उ0नि0 श्री रंजीत कुमार मय हमराह हे0का0 हरिओम सिंह व का0 गिरिजेश कुमार द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित *अभियुक्त 1.सुधीर कुमार राम पुत्र वीरेन्द्र कुमार राम सा0 हृदयपुर थाना दोकटी जनपद बलिया* को मुखबीर की सूचना पर वाजीदपुर ढ़ाला के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के कब्जे से 01 जोड़ी खाकी टेरिकाट वर्दी, 01 अदद लैनर्याड, 01 जोड़ी सफेद धातु स्टार, 01 जोड़ी सफेद धातु अशोक स्तम्भ, 01 आईडी कार्ड, 02 अदद आधार कार्ड, 01 अदद टैबलेट बरामद हुआ । अभि0 उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुये मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
