जनपद का लाल ने कर दिया कमाल

MAHARSHI TIMES
0



राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन हुए लखनऊ में सम्मानित

⚫मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित

महर्षि टाइम्स 

वाराणसी। काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी के संस्थापक सचिव एवं रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी के संस्थापक अध्यक्ष रोटेरियन राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन मूल रूप से शहर चमन सिंह बाग रोड बलिया निवासी को उत्तर प्रदेश रक्त संचरण परिषद द्वारा लखनऊ में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री डॉक्टर ब्रजेश पाठक ने प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्रम देकर सम्मानित किया। 108 बार कुल रक्त, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा दान करने वाले राजेश गुप्ता का कहना है कि यह उपलब्धि एक दिन में नहीं मिली है। यह मुकाम सच्ची सेवा और मानव कल्याण करने के कारण मिला है। इनकी संस्था वाराणसी में छः रक्त केंद्र को गोद ली हुई है। जिसमें होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल, महामना मदन मोहन मालवीय कैंसर हॉस्पिटल, सर सुंदर लाल IMS BHU, BHU ट्रामा, श्री शिव प्रसाद गुप्त मंडलीय अस्पताल तथा पंडित दिन दयाल जिला अस्पताल शामिल हैं। कोविड काल में पूर्वांचल के प्रथम और अधिकतम प्लाज्मा दान करने वाले पहले व्यक्ति है। सर्वाधिक 4 बार कोविड काल में प्लाज्मा दान करने का रिकॉर्ड भी इनके नाम से दर्ज है। यूनिसेफ उत्तर प्रदेश और उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने भी इनको सम्मानित किया है। 41 बार ब्लड और 63 बार प्लेटलेट्स के साथ ही ड्यूअल डोनेशन करने वाले पहले रोटेरियन है। इनके इस महान कार्यों को देखते हुए ही रोटरी इंटरनेशनल मंडल 3120 में 5 वी बार दायित्व सौंपा गया है। सिर्फ रक्तदान करते ही नहीं है ये रक्तदान मुहिम को भी आगे बढ़ाने का कार्य करते हैं। इस सम्मान के लिए सबसे पहले अपने दिवंगत पिता जी को आभार व्यक्त करते हैं कि उन्होंने इस मार्ग पर चलना सिखाया। आज भी उनकी माता और पत्नी अन्नपूर्णा को डर सताता रहता है कि इतना ब्लड देते आप अपना ध्यान रखा कीजिए। इस उपलब्धि की जानकारी मिलने पर सोशल मीडिया पर और व्यक्तिगत रूप से शुभकामनाएं देने वालो को वो हृदय के अनंत गहराईयों से आभार जताया।  बलिया ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के टिम कैप्टन सुनील जायसवाल, भानु सिंह, स्मृति सिंह, बालकृष्ण मूर्ति, आशुतोष पाण्डेय, प्रभात कुमार, दीपक गुप्ता, गवर्नर डॉक्टर आशुतोष अग्रवाल, शैलेंद्र श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव, राजीव गुप्ता एवं अन्य मित्रों ने बधाईयां दी हैं।

राजेश कुमार गुप्ता सेंचुरियन 

संस्थापक सचिव 

काशी रक्तदान नेत्रदान कुटुम्ब समिति वाराणसी 

संस्थापक अध्यक्ष 

रोटरी क्लब ब्लड डोनर्स वाराणसी 

#9235655705

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top