संवाददाता / हिमांशु दुबे
हल्दी बलिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी में बुधवार को “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मृत्युंजय तिवारी उर्फ बबलू तिवारी तथा बेलहरी ब्लाक के भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज चतुर्वेदी संयोजक अभिषेक सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया । इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। अभियान के तहत डॉक्टरों व स्वास्थ्यकर्मियों ने महिलाओं को एनीमिया से बचाव, पोषण, प्रसव पूर्व एवं प्रसव उपरांत देखभाल, मासिक धर्म स्वच्छता और परिवार नियोजन पर विस्तार से जानकारी दी। मौके पर निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श भी प्रदान किया गया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सोनवानी में “स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार” अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भाग लेकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्राप्त की। अभियान के दौरान महिलाओं को विशेषज्ञ चिकित्सकों ने महिलाओं को नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने तथा संतुलित आहार लेने की सलाह दी।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य कर्मियों ने उपस्थित महिलाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, रक्त जांच एवं परामर्श भी प्रदान किया। साथ ही विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं सुविधाओं की जानकारी देकर जागरूक किया गया।
इस अवसर पूर्व मंडल अध्यक्ष भाजयुमो अंजनी ओझा ,कठही ग्राम प्रधान विक्रमा पांडेय, दीपक कुमार,विशाल सिंह क्षेत्र पंचायत सदस्य ,राजकुमार,पर एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं समेत ग्रामीण महिलाओं की सक्रिय भागीदारी रही ।
