बलिया । दुबहड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर मंगलवार को 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान का शुभारंभ किया गया। राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत दीप प्रज्वलित कर इस अभियान की शुरुआत की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है। सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दुबहर क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, जिनके माध्यम से केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाई जा रही है। प्रधानमंत्री के जन्मदिवस को विशेष बनाने के लिए जगह-जगह श्रमदान और मिठाई वितरण भी किया गया। इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नीरज शेखर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराने और राष्ट्र को स्वच्छ एवं स्वस्थ बनाने के लिए समर्पित है। उन्होंने जनसेवा को प्रधानमंत्री के जीवन की प्राथमिकता बताया। कार्यक्रम में सीएचसी अधीक्षक डॉ. सत्य प्रकाश कुशवाहा, कार्यक्रम संयोजक शिव प्रसाद सिंह, मंडल अध्यक्ष रिंकू दुबे, हरिशंकर, रणविजय सिंह, दीपक विश्वकर्मा और रेनू भारती सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।
सीएचसी पर सेवा पखवाड़ा के तहत राज्यसभा सांसद ने किया शुभारंभ
September 17, 2025
0
संवाददाता / हिमांशु दुबे
