महर्षि टाइम्स
चितबड़ागांव बलिया । भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 75वें जन्मदिवस के पावन अवसर पर नगर पंचायत चितबड़ागांव स्थित शहीद स्मारक अमर शहीद पं. वृंदावन तिवारी स्थल तथा महरेव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मारक पर स्वच्छता पखवाड़ा अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान माल्यार्पण कर शहीदों और पं. दीनदयाल उपाध्याय जी को नमन किया गया।
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर केक काटकर व मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सभी ने उनके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना की।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री नारद राय ने कहा कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई है। उनके नेतृत्व में देश आत्मनिर्भर भारत की ओर तेजी से अग्रसर हो रहा है।वहीं नगर पंचायत चेयरमैन अमरजीत सिंह ने कहा कि “प्रधानमंत्री मोदी का जीवन राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित है। स्वच्छता, विकास और आत्मनिर्भरता के उनके संकल्प से आज देश नई दिशा पा रहा है।इस नगर पंचायत चितबड़ागांव के चेयरमैन अमरजीत सिंह, मण्डल अध्यक्ष मोती चन्द गुप्ता,अध्यक्ष, ई.ओ. सुरेश कुमार मोर्या, सभासद ज्ञान प्रकाश गुड्डू, विनय तिवारी, संजय उपाध्याय, पप्पू केशरी,चन्दन सिंह, रामजी सिंह, शशिकला तिवारी,अभिषेक तिवारी, कप्तान उपाध्याय, राजेश सिंह, रोहित उपाध्याय,सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।



