फाइल फोटो मृतक चन्दन तिवारी
महर्षि टाइम्स
बैरिया बलिया । लालगंज क्षेत्र के बहुआरा निवासी चन्दन तिवारी (18) वर्ष की विद्युत करंट लगने से शुक्रवार की मौत हो गई। जिससे पूरे परिवार में कोहराम मच गया।रोते-रोते परिजनों का बुरा हाल है।अंत्येष्टि सती घाट पर की गई। बहुआरा निवासी सल्टू तिवारी का 18 वर्षीय पुत्र चंदन तिवारी सुबह करंट लगने से बुरी तरह से घायल हो गया। आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनबरसा ले गए जहां चिकित्सकों ने मृत्यु घोषित कर दिया। चंदन एकलौता पुत्र था ।उसके जाने से पूरे परिवार पर पहाड़ टूट गया। ज्ञात हो की इस परिवार में एक हफ्ता पहले एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी अभी उस मौत से लोग उबर नहीं पाए थे तब तक यह हादसा होगया। परिवार पूरी तरह सदमे में है।
