भूकंप आपदा पर एनडीआरएफ एवं ज़िला प्रशासन द्वारा पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय मे किया संयुक्त मॉक अभ्यास

MAHARSHI TIMES
0

महर्षि टाइम्स जितेन्द्र सिंह 

बलिया। उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्राधिकरण के निर्देश के क्रम में भूकम्प आपदा शीर्षक के अन्तर्गत जनपद बलिया के छः तहसीलों में भूकंप, औधोगिक (रसायन) एवं अग्नि सुरक्षा पर माक एक्सरसाइज का आयोजन किया गया है।

आज दिनांक 19 सितम्बर 2025 को आपदा  जोखिम न्यूनीकरण और प्रबंधन योजना के तहत जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह के मार्गदर्शन व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अनिल कुमार के नेतृत्व में तथा श्री मनोज कुमार शर्मा, उप महानिरीक्षक के दिशा-निर्देशन में 11 एनडीआरएफ वाराणसी की टीम द्वारा  ज़िला प्रशासन एवं अन्य हितधारकों के साथ संयुक्त रूप से भूकंप आपदा पर मॉक अभ्यास आयोजित किया गया। 

मॉक अभ्यास के दौरान भूकंप आपदा पर एक परिदृश्य को चित्रित किया गया, जिसमें पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय, बलिया की इमारत का हिस्सा ढहने से कुछ विद्यार्थी एवं अध्यापक के फंस जाने एवं बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण इमारत के एक हिस्से में आग लगने का प्रदर्शन किया गया। तदनुसार, ई ओ सी (Emergency Operation Centre) को घटना के बारे में सूचित किया गया। जिसने एनडीआरएफ के नियंत्रण कक्ष एवं सभी संबंधित हितधारकों को आपात प्रतिक्रिया के लिए सूचित किया। एनडीआरएफ की टीम के पहुंचने से पहले सतही पीड़ितों को प्रथम उत्तरदाताओं ने सुरक्षित निकाल लिया।

एनडीआरएफ की टीम श्री रामभवन सिंह यादव, उप कमाण्डेंट कि देखरेख मे एवं निरीक्षक रेखा कुमारी के नेतृत्व में घटना स्थल पर पहुंचने पर प्रारंभिक आकलन किया तथा ऑपरेशन बेस, कमांड पोस्ट, मेडिकल पोस्ट, कम्युनिकेशन पोस्ट स्थापित किए। आकलन के तुरंत बाद टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और विक्टिम लोकेटिंग सिस्टम तथा कटिंग उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए इमारत में पहुँच बनाकर गंभीर रूप से फंसे पीड़ितों को बचाया। ऊपरी मंजिल में फंसे अन्य पीड़ितों को विभिन्न रस्सी बचाव तकनीकों से बचाया गया। रेड क्रॉस द्वारा प्रथम उपचार देने के बाद पीड़ितों को एम्बुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया। यह पूरा मॉक अभ्यास इंसिडेंट रिस्पांस सिस्टम के दिशानिर्देशों के अनुसार आयोजित किया गया था और पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया। इस मॉक अभ्यास का मुख्य उद्देश्य भूकंप आपदा के दौरान प्रभावित हुए व्यक्तियों के अमूल्य जीवन की रक्षा करना, सभी रेस्पोंस एजेंसियों का रेस्पोंस चेक करना व सभी हित धारकों के बीच आपसी समन्वय स्थापित करना तथा राहत व बचाव कार्य के संचालन में आने वाली कमियों की समीक्षा कर उन्हें दूर करना भी है।

इस मॉक अभ्यास को ज़िला प्रशासन बलिया की मौजुदगी में आयोजित किया गया तथा अन्य हितधारकों मे रेडक्रॉस सोसायटी बलिया,सी आर पी एफ,डीडीएमए , पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, अग्निशमन सेवा, आपदा मित्र व स्थानीय लोग तथा मीडिया कर्मियों ने भाग लिया। एनडीआरएफ बचाव दल द्वारा प्रदर्शित पेशेवर कौशल की जिला प्रशासन एवं अन्य हितधारकों द्वारा अत्यधिक सराहना की गई।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालय के छात्र /छात्राओं के लिए नि:शुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें लगभग 762 बच्चों का जांच एवं दवा का वितरण मेडिकल टीम द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य पी एम श्री उदय प्रताप सिंह,तहसीलदार अतुल हर्ष, आपदा विशेषज्ञ पीयूष सिंह, अग्नि शमन द्वितीय अधिकारी संजय कुमार,रेड क्रॉस से जिला समन्वयक शैलेन्द्र पाण्डेय, रविशंकर तिवारी, नितेश पाठक,  दिनेश कुशवाहा, राम जी, डॉ विनोद कुमार, सत्य प्रकाश राय, माधुरी कुमारी, प्रिती गौतम, राजकुमार वर्मा, अजय पाण्डेय, अमित राय, नागेन्द्र नारायण आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top